बदलते वक्त के साथ लोगों का खान-पान और रहन-सहन बदला है. खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. अक्सर लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उनके सीने में होने वाला दर्द गैस से जुड़ा है या ये दिल की कोई बीमारी है. कई बार लोग हार्ट प्रॉब्लम को गैस  समझकर इग्नोर करते रहते हैं जिसके कारण उन्हें घातक परिणाम भुगतने पड़ते हैं.आज इस लेख के माध्यम से हम आपको गैस और हार्ट प्रॉब्लम में होने वाले दर्द के बीच क्या अंतर है ये बताएंगे.

 वैसे कभी-कभी हार्ट अटैक और चेस्ट में होने वाले दर्द के बीच अंतर बता पाना मुश्किल हो जाता है. क्योकि दोनों में ही सीने में तेज दर्द होता है. गैस की वजह से होने वाला दर्द चेस्ट के बीच में होता है जबकि हार्टअटैक के दौरान चेस्ट के लेफ्ट साइड पर तेज दर्द लोगों को होता है.

हार्टअटैक क्या है?

हार्टअटैक कोरोनरी आर्टरी डिजीज की वजह से होता है. यह बीमारी वेन्‍स में प्रॉपर ब्‍लड न पहुंच पाने की वजह से होती है. हॉट कार्टरेज में ब्लॉकेज होने की वजह से हमारा दिल धीरे-धीरे फंक्शन करता है. जैसे-जैसे ब्लड सरकुलेशन कम होने लगता है या अचानक बंद हो जाता है इसके कारण ही हार्टअटैक आता है. इसे कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं.

News Reels

हार्टअटैक के लक्षण 

-घबराहट होना
– सांस लेने में दिक्कत
– हल्का-हल्का महसूस करना
– छाती में दर्द के साथ तेज दबाव

गैस के लक्षण 

-पेट में सूजन
– खट्टी डकार
– भूख न लगना 
-जी मचलाना
-गैस में होने वाला दर्द अक्सर सीने के साथ-साथ पेट में भी होता है

हार्ट अटैक और गैस के दर्द में क्या फर्क है?

-गैस की समस्या से होने वाला दर्द आपके चेस्ट के साथ-साथ सिर में भी होता है लेकिन, हार्टअटैक के दौरान यह दर्द चेस्ट के लेफ्ट साइड पर तेजी से होता है.
– गैस की समस्या मुख्य तौर पर खानपान की वजह से आती है लेकिन, हार्ट अटैक हाई ब्लड प्रेशर, तनाव ,डायबिटीज और मोटापा की वजह से आ सकता है.
– यदि आपने दिनभर कुछ नहीं खाया है तो इसकी वजह से भी आपको गैस दर्द की समस्या हो सकती है. वही, आर्टरी के ब्लॉक होने पर हार्ट अटैक आता है और सीने में तेज दर्द शुरू होता है.

य़ह भी पढ़े:

Measles Causes: जानलेवा हो रहा खसरा संक्रमण, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, इस तरह रखें खुद का ख्याल

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here