Health benefits of Almond Flour- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Health benefits of Almond Flour

आपने  न जाने कितने अनाज के आटे की रोटियां खाई होंगी। साथ ही उनसे होने वाले अनेक फायदों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या अपने किसी ड्राई फ्रूट्स के आटे की रोटियां खाई हैं? जी हां, आज हम आपको बादाम के आटे के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, बादाम एक ड्राई फ्रूट है, लेकिन इसका आटा बनाया जाता है। इसके आटे से भी कई चीजें बनाकर खायी जा सकती हैं। बादाम प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स से भरपूर होती है। इसके सेवन से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।

हड्डियां बनाए मजबूत

हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए कैल्शियम बेहद जरुरी होता है। अगर आपकी हड्डियां भी कमजोर हो गयी हैं तो आप बादाम के आते का सेवन शुरू कर दें। बादाम के आटे में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर इस ड्राई फ्रूट्स का आटा हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसे खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है साथ ही थकान और कमजोरी दूर होती है। बादाम के आटे से पीठ और जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

दिल के लिए फायदेमंद

ओमेगा 3 फैटी एसिड्स से भरपूर बादाम बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करते हैं। बादाम के आटे से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है।

डायबिटीज में असरदार

बादाम में मैग्नीशियम और फाइबर की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। मैग्नीशियम इंसुलिन को बढ़ाता है और शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसे खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है।

पाचन करे दुरुस्त

अगर आपका पाचन शक्ति कमजोर है और पेट से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान करती हैं तो आप बादाम के आटे का सेवन शुरू करें। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। ये पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे गैस और कब्ज जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिल जाात है। हालांकि अगर आप बादाम का आटा खाते हैं तो भरपूर मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

दूध में दालचीनी और शहद मिलाकर पीने से ये तकलीफें होंगी फुर्र, हैरत में डाल देंगे इसके लाजवाब फायदे

बैली फैट को कम करता है अलसी का बीज, इन तरीकों से करें सेवन पलक झपकते होगी पेट की चर्बी कम

मशरूम के सूप से इम्युनिटी होगी मजबूत, बॉडी रहेगी एनर्जी से भरपूर, ये है बनाने की आसान विधि

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here