Home Lifestyle Can Diabetes Be Cured What Is The Best Treatment For Diabetes Sugar Disease Treatment In Ayurveda

Can Diabetes Be Cured What Is The Best Treatment For Diabetes Sugar Disease Treatment In Ayurveda

0
Can Diabetes Be Cured What Is The Best Treatment For Diabetes Sugar Disease Treatment In Ayurveda

How Diabetes Can Cured: डायबिटीज यानी शुगर आज के समय में एक ऐसी बीमारी बन गई है, जिसका एक ना एक मरीज हर दूसरे घर में मिल जाएगा. शुगर एक ऐसी बीमारी है, जो अनुवांशिक कारणों से भी होती है और लाइफस्टाइल जनित कारणों से भी. इसी आधार पर इसे डायबिटीज टाइप-1 और डायबिटीज टाइप-2 कहा जाता है (Types of Diabetes). इस बात में कोई शक नहीं कि यह एक खतरनाक रोग है लेकिन इतना भी डरावना नहीं है, जितना कि लोगों को डराया गया है.

शुगर की बीमारी से जुड़े डर को बेचकर और इसके इलाज के नाम पर कई तरह की मेडिकल सुविधाएं बेचकर बहुत-से लोगों ने अपनी जेब भरी है. लेकिन अब यह आपके ऊपर है कि आप इस डर को खुद पर हावी होने देंगे या फिर खुद को एजुकेट करके इस बीमारी से ठीक होना चाहते हैं! जी हां, यह सही है कि शुगर के ज्यादातर मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं (Can diabetic patients be healthy again). कैसे, यहां जानें…

कितने तरह की होती है डायबिटीज?

  • आयुर्वेदक के अनुसार तीन प्रकार और ऑरिजिन को लेकर इसके दो प्रकार को जोड़ दिया जाए तो डायबिटीज कुल मिलाकर मुख्य रूप से 5 प्रकार की होती है.
  • आयुर्वेद में हर बीमारी के तीन कारण माने जाते हैं, वात-पित्त-कफ. शुगर भी इन तीन दोषों के असंतुलन के कारण ही होती है. यदि शुगर कफ के कारण हुई है तो आयुर्वेदिक उपचार से आप इसे पूरी तरह ठीक कर सकते हैं.
  • यदि आपको डायबिटीज पित्त बढ़ने के कारण हुई है तो आप इसे आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से इस हद तक ठीक कर सकते हैं कि यह आपको महसूस ही नहीं होगी और ना आपको परेशान करेगी. 
  • वहीं, अगर आपको वात यानी शरीर में वायु के असंतुलन से अगर डायबिटीज हुई है तो आपको कुछ अधिक मेहनत करनी होगी और दवाओं तथा जीवनशैली को लेकर पूरी तरह सजग रहना होगा. क्योंकि वात के कारण हुई डायबिटीज पूरी तरह ठीक नहीं होती है लेकिन आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
  • ऑरिजिन की बात करें तो शुगर की समस्या लोगों को दो कारणों से होती है, पहला कारण है अनुवांशिकता. यानी परिवार में किसी को पहले से शुगर हो और इस कारण आपको यह अनुवांशिक रूप से मिली है. इस तरह की शुगर को टाइप-1 डायबिटीज कहा जाता है.
  • जबकि कुछ लोग अपनी डायट और लाइफस्टाइल को लेकर इस हद तक गलतियां करते हैं कि इन्हें शुगर की बीमारी हो जाती है, जब खराब जीवनशैली के कारण डायबिटीज होती है, इस इतह की शुगर को डायबिटीज टाइप-2 कहते हैं. 

क्यों कुछ लोगों की शुगर ठीक हो जाती है, सबकी नहीं?

News Reels

जिन लोगों को कफ से प्रभावित कारणों से डायबिटीज होती है, उनकी शुगर पूरी तरह ठीक हो जाती है. जिन्हें टाइप-2 डायबिटीज होती है, उनकी शुगर भी पूरी तरह ठीक हो जाती है. लेकिन जिन्हें पित्त, वात या अनुवांशिक कारणों के चलते डायबिटीज होती है, उनका यह रोग पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता है. यही कारण है कि कुछ लोगों की डायबिटीज पूरी तरह ठीक हो जाती है, जबकि सबके साथ ऐसा नहीं होता है. इसलिए सही उपचार पर ध्यान देना जरूरी है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

World Diabetes Day 2022: क्या डायबिटीज में केला खा सकते हैं? ऐसे ही 6 सवालों के जवाब जो आपको पता होने चाहिए

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here