मोदीनगर ढोलक वादक अलबख्श हत्याकांड में नामजद आरोपी रामानंद मिश्रा को पुलिस बुधवार को 12 घंटे की रिमांड पर लेकर आई। पुलिस ने रामानंद मिश्रा की निशानदेही पर लाइसेंसी बंदूक बरामद की। नामजद रामानंद ने 10 दिन पूर्व न्यायालय में समर्पण कर दिया था। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि न्यायालय ने रामानंद की 12 घंटे की पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) मंजूर की। पुलिस ने बुधवार को रामानंद को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी रामानंद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक बरामद कराई। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह किन्नर निशा के साथ काम करता था। क्षेत्र बंटवारे को लेकर निशा और पूजा में विवाद था। इसी विवाद में उसने व उसके साथियों ने पूजा पक्ष के ढोलक वादक की हत्या की थी।