मोदीनगर तहसील क्षेत्र के कई रजवाहों व माइनरों का शुक्रवार को एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने निरीक्षण किया। रजवाहों में गंदगी मिलने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। जल्द से जल्द समस्या को दूर करने के उन्हें निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पिछले दिनों ही रजवाहों व माइनरों की सफाई का कार्य शुरू हुआ था। सिंचाई विभाग ने दावा किया कि सफाई कराने के बाद पानी छोड़ दिया गया हे। लेकिन वास्तविक स्थिति सिंचाई विभाग के दावों से बिल्कुल परे निकली। शुक्रवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया तो माइनर व रजवाहोें में गंदगी मिली। एसडीएम खंजरपुर, मानकी, तिबड़ा, भोजपुर, पट्टी समेत अन्य जगहों पर पहुंची। यहां रजवाहों में कई जगहों पर झाड़ियां उगी मिली। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एसडीएम ने फटकारा। कहा इस तरह कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उधर, पिछले दिनों ही राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने एसडीएम को रजवाहों व माइनरों की बदहाल स्थिति से अवगत भी कराया था। रजवाहे में गंदगी होने के चलते पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा था। जिससे किसानों को खेत में सिंचाई करने में परेशानी आ रही थी। एसडीएम ने बताया कि सिंचाई विभाग को रजवाहों की सफाई के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे पानी टेल तक पहुंचे और किसानों की सिंचाई प्रभावित ना हो।