मोदीनगर
विधायक मोदीनगर डॉ. मंजू शिवाच की तरफ से शुक्रवार को क्षेत्र में विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। निवाड़ी में लाइब्रेरी, ग्राम नंगला आखू में यात्री शेड़ व ग्राम खिंदौड़ा में नाली व सीसी रोड का उदघाटन फीता काटकर किया।
सभी जगहों पर विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। विकास कार्यों की लागत करीब 25.35 लाख रुपये है।इस दौरान विधायक ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर अमित चौधरी, अनिल चेयरमैन, सचिन, राकेश त्यागी,अरुण त्यागी,महेश त्यागी,नीरज प्रधान,तपेश्वर,विनेश त्यागी,पिंटू, आदि लोग उपस्थित रहे ।