गोंडा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय* द्वारा पुलिस कार्यालय में अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, महिला सहायता प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक, आंकिक तथा आदि शाखाओ का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछताछ की तथा अभिलेखों का अवलोकन किया एवं उनके सही ढंग से रख रखाव हेतु संबंधित की निर्देशित किया, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने के कड़े निर्देश दिए।