गोण्डा के संघर्षरत युवाओं ने अमर शहीद की जयंती पर उनको नमन करते हुए स्थानीय गांधी पार्क में बैठक की। जिसमें सभी युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को सासंद गोण्डा का आवास पर बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की। टीम संघर्ष के संयोजक अभिषेक तिवारी ‘एक चिंतक’ ने कहा कि बेरोजगारी का सबसे बड़ा उदाहरण गोण्डा जिला बन चुका हैं। लेकिन यहां के माननीयों द्वारा युवाओं के भविष्य के लिए कुछ नहीं किया जा रहा हैं। छात्र नेता वसीम खान व विनय यादव ने शहीद भगत सिंह को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि अगर सरकार जनता को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखती है तो जनता का यह अधिकार ही नहीं बल्कि आवश्यक कर्तव्य बन जाता हैं कि ऐसी सरकार का युवा खुलकर विरोध करें। रजनीकांत तिवारी व कुलदीप मणि ने बताया कि शिक्षक भर्ती व टेट परीक्षा कराने एवं रेलवे सहित अन्य सरकारी भर्तियों पर सरकार गंभीरता से विचार करें जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। विशाल सिंह व गूड्डू साहू ने कहा कि नवाबगंज चीनी मिल का पुनः संचालन एवं बजाज चीनी मिल में बकाया भुगतान की मांग को लेकर हम आंदोलित हैं 12 अक्टूबर को सासंद गोण्डा के समक्ष हम अपनी बात रखेंगे।

रविराज व सौरभ उपाध्याय ने कहा कि गोण्डा जनपद मिले एक मात्र राजकीय महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण कई वर्षों से रुका हुआ हैं। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गोण्डा आज भी पिछड़ा हुआ हैं।

बेरोजगारी व निजीकरण, बदहाल मनकापुर आईटीआई, गोण्डा बस स्टॉप का आधुनिकीकरण, सगरा तालाब व गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण सहित गोण्डा जनपद को अपने ही जिले में रोजगारपरक बनाने के लिए कारखानों व फैक्ट्रीयों की स्थापना कर जिले को औधोगिक क्षेत्र में विकसित किया जाने की मांग को लेकर सांसद आवास का घेराव किया जाएगा।

इन मांगों को लेकर युवाओं ने आज बैठक में मेराज अहमद, पिंटू कश्यप, नवनीत मिश्र, ऋषभ यादव, छट्टी लाल यादव, शोयब अख्तर, अविनाश सिंह, रवि यादव, रहमान वारसी, पुल्लू यादव, बब्लू पंडित, इसरार खान, सत्यम, प्रदीप कुमार, सचिदानंद तिवारी, विशाल सिंह राठौर, अंकित सिंह, शिवम् यादव, राघवेन्द्र सिंह, मुकेश तिवारी, सुभाष गौतम, दिलीप जायसवाल, संतोष तिवारी, अनुप सिंह, आदर्श तिवारी, सत्या सिंह, अभिषेक सिंह, मणिकांत यादव, राकेश निषाद , सुरेंद्र यादव , बलराम तिवारी , दिनेश द्विवेदी, आशुतोष शुक्ला, दीपू यादव , नानबाबू शर्मा , विकास सिंह , अंकेश यादव , नितेश मिश्रा , अभिषेक यादव , संतोष यादव , सौरभ यादव , अनिल तिवारी , भानु कोहली , विकास बाल्मीकि , विश्वनाथ मिश्रा , रिजवान अंसारी , फरमान अली , फ़ैज़ हुसैन , शिवम तिवारी , प्रवीण सिंह , आदर्श अवस्थी , हर्षित मिश्रा , अशोक वर्मा आदि मौजूद रहें ।