सभी विभागाध्यक्षों को साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की 15 फरवरी तक देनी होगी रिपोर्ट

डीएम मार्कण्डेय शाही ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे स्वयं अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें तथा कार्यालयों में साफ-सफॅाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अनुभव किया गया है कि जनपद के राजकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों (पार्क आदि) की सफाई व्यवस्था पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा है कि शासन के यह स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय कार्यालयों तथा उनके परिसर की नियमिततौर पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए परिसर को पालिथिनमुक्त रखा जाए तथा कूड़े का निस्तारण सही ढंग से कराया जाए।

इसके दृष्टिगत यह आदेशित किया गया है कि समस्त विभागाध्यक्ष्य अपने नियंत्रणाधीन कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था अवश्य देखें और अधीनस्थ कर्मचारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने के लिए उनका संवेेदीकरण करते रहें। इसके साथ ही साथ अधीनस्थ कार्यालय भवनों की आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई करवा लें तथा इस सम्बन्ध में आगामी 15 फरवरी तक सभी विभागाध्यक्ष अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी विभागाध्यक्ष विभागीय वाहनों की आवश्यक सर्विसिंग, मरम्मत कराकर उन्हें क्रियाशील स्थिति में रखें, ताकि फील्ड विजिट हेतु वाहन की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here