Home Gonda News Gonda : भवनों की सुरक्षा के लिए डीएम ने अग्नि शमन के व्यापक सुरक्षा इंतजामों को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

Gonda : भवनों की सुरक्षा के लिए डीएम ने अग्नि शमन के व्यापक सुरक्षा इंतजामों को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

0

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने समस्त जनपदीय अधिकारी तथा कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि ऐसे समस्त विभाग जहां अग्निशमन यंत्रो के अधिष्ठापन की अपेक्षा हो, उनमें सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके कार्यालय में अग्निशमन यंत्र स्थापित हों तथा वह नवीनीकृत व क्रियाशील स्थिति में अवश्य हों। इसके साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित कर लें कि इन यंत्रो के संचालन के लिए कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक प्रशिक्षित एवं दक्ष हैं।

फायर एक्सटिंग्यूसर पाउडर, गैस, फोम, कार्बनडाई ऑक्साइड आदि के  उपयोग हेतु कार्मिकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी करा लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिए है कि सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारी इसका भौतिक सत्यापन कर लें तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में समस्त व्यवस्थाएं मुकम्मल रखी जायें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि कार्यालय में अग्निश्मन हेतु बनाये गये वाटर हाइड्रेंट प्वाइंट क्रियाशील स्थिति में है तथा वाटर स्टोरेज टैंक एवं बहुमंजिली इमारतों में रेस्क्यू के लिए वैकल्पिक मार्ग अवश्य उपलब्ध हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here