पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 एवं अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 26.12.2020 से बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा महेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व चाइल्ड लाइन गोण्डा द्वारा संयुक्त रूप से बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया. जिसमें गोण्डा बस स्टैंड, दुखहरण नाथ मंदिर एवं पृथ्वीनाथ मंदिर थाना खरगूपुर में भिक्षावृत्ति करते हुए कुल 9 बच्चे मिले जिनको पुलिस AHTU व चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस अभियान में प्रभारी AHTU निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक अवधेश पांडेय, जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा, देवमणि मिश्रा, हेडकांस्टेबल जीतन प्रसाद, हेड कांस्टेबल कमलेश चंद्र, कांस्टेबल चंद्रशेखर एवम महिला कांस्टेबल बबिता सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

श्याम बाबू कमल गोंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here