डीएम मार्कण्डेय शाही ने विकासखण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक व क्षेत्रीय सफाईकर्मी के विरूद्ध जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर सहायक निबन्धक, सहकारी समिति, व तकनीकी सहायता के लिए अधिशासी अभियन्ता, यांत्रिक खण्ड जलनिगम को जांच अधिकारी नामित शिकायती तथ्यों की सम्यक जांच करके 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा विकास खण्ड वजीरगंज निवासी शिव गनेश तिवारी पुत्र भवानी प्रसाद तिवारी ने जिलाधिकारी 24 दिसम्बर को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पचायत में चालू वित्तीय वां 2020-21 में व्यापक रूप से भष्ट्राचार करकेे चतुर्थ वित्त, चाौदहवां वित्त, पन्द्रहंवा वित्त मद से व्यय धनराशि को विकास कार्यों में न खर्च जानके ग्राम प्रधान वकील खान व ग्राम विकास अधिकारी मनीषा यादव ग्राम रोजगार सेवक तथा ग्राम विकास अधिकारी मनीषा यादव के सहयोगी सफाईकर्मी अमरनाथ यादव द्वारा अपने विकास पर व्यय किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी का मनीषा यादव के सहयोगी सफाई कर्मी अमरनाथ यादव, ग्राम पंचायत सम्बन्धी लिखा पढ़ी करते हैं तथा बिलों को अमरनाथ यादव ही आपने हैण्डराइटिग में करते हैं तथा परिवार रजिस्टर का जन्म-मत्यु प्रमाण पत्र बनाते हो। इसके अलावा अमरनाथ यादव अपने मूल निवास के ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा में ही तैनात हैं अपना मूल कार्य (साफ-सफाई) नहीं करते हैं, अनियमित रूप से एक अन्य सफाई कर्मी की तैनाती विभागीय साठ-गांठ कराकर उससे काम लेते है।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि शिवा कांस्ट्रक्शन को चतुर्थ विस्त में 97860 रूपए एवं चैदहवां वित्त मद से शिवा कान्स्ट्रक्शन को 824534 बिना देसडर कराये स्वयं लाभ प्राप्त करने हेतु भुगतान कर दिया गया। छ माह के भीतर 96000 प्रशासनिक मद से, 01 जुलाई से 27 जुलाई 2020 के भीतर हैण्डपम्प रिबोर पर 305560 रूपए व 97860 रूपए, प्राथमिक विद्यालय में स्थल विकास के नाम पर 264730 रूपए, प्राथमिक विद्यालय में रनिंग वाटर व हैण्डवाॅश प्लेटफार्म पर 84980 रूपए, ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों में सोक्ता निर्माण कार्य पर 559406 रूपए, पिच रोड से आबादी के अन्दर तक खडण्जा मरम्मत स्थल का पता नहीं 267222 का भुगतान कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कमेटी गठित कर 15 दिनों के अन्दर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

श्याम बाबू कमल गोंडा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here