गोंडा उत्तर प्रदेश राजार्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रवेश सत्र जुलाई 2020-21 के स्नातक ,परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स एवं जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश की तिथि कुलपति डॉ० के एन सिंह के निर्देश पर बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है प्रवेश हेतु छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट। Uprtou.ac.in में S.1595 पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन केंद्रों का चुनाव करते हुए प्रवेश ले सकते हैं. विद्यालय के एमबीए और एमसीए के छात्रों को प्रवेश लेने वाली परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी.
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सर्कुलर तथा विश्वविद्यालय के कुलपति आदेशानुसार 2020-21 में एमबीए/ एमसीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन ना कर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के आधार पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा एमबीए/ एमसीए में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी के पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक विस्तारित कर दिया गया है प्रवेश हेतु किसी भी समस्या या जानकारी के लिए डॉ० शत्रुघ्न सिंह समन्वयक नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाब गंज गोंडा से संपर्क कर सकते हैं उक्त जानकारी डॉ शशि भूषण राम त्रिपाठी क्षेत्रीय समन्वयक अयोध्या ने डॉ शत्रुघ्न सिंह को दी है।