Home GK News Worlds Heaviest Bicycle Kleine Johanna It Looks Like An Elephant

Worlds Heaviest Bicycle Kleine Johanna It Looks Like An Elephant

0
Worlds Heaviest Bicycle Kleine Johanna It Looks Like An Elephant

World’s Heaviest Bicycle: बचपन मे सभी बच्चों को साइकिल चलाने का बहुत शौक होता है. साइकिल से हम सड़क पर चलने, संतुलन बनाने, नियमों का पालन करना सीखते है. साइकिल को बाइक, स्कूटर और कार का आधार कहा जाता है, क्योंकि यह रोड पर यातायात का अनुमान लगाने और आगे बढ़ने या रुकने का फैसला करना सिखाती है. लेकिन जरा सोचिए कि यदि कोई साइकिल ट्रक के समान बड़ी हो तो क्या उस साइकिल को कोई बच्चा चला पाएगा? आज हम आपको एक ऐसी साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको भी ऐसा लगेगा जैसे वो कोई विशाल हाथी है और उस साइकिल के ऊपर बैठा शख्स कोई महावत हो.

5 मीटर लंबी है ये साइकिल

क्लीन जोहाना (Kleine Johanna) किसी लड़की का नाम नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे भारी साइकिल का नाम है. रिकॉर्ड इंस्टिट्यूट फॉर जर्मनी ने क्लीन जोहाना को दुनिया की सबसे भारी साइकिल का खिताब दिया है. यह साइकिल स्क्रैप मेटल से बनाई गई है. यह साइकिल 2 मीटर ऊंची और 5 मीटर लंबी है. लेकिन आपके होश तो तब उड़ेगे जब आप इसके वजन के बारे में जानेंगे. 

साइकिल को बनाने मे कितना समय लगा? 

दुनिया की सबसे भारी साइकिल को बनाने में 3 साल का समय लगा और सिबैश्चियन ने अनुमान लगाया कि उन्हें इस साइकिल को बनाने में कुल 2500 घंटे लगे. जब वे इस साइकिल को बना रहे थे तो उनके परिवार ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस साइकिल को बनाकर ही सांस ली. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ ही समय में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इस साइकिल को दुनिया की सबसे भारी साइकिल होने का दर्जा दे देगा.

कितना है इस साइकिल का वजन? 

तुलना के आधार पर, आम हैचबैग कारें 700 से 1000 किलो की होती हैं लेकिन क्लीन जोहाना 2177 किलो की साइकिल है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो इतनी भारी साइकिल है, तो क्या इसे पैडल से चलाया जा सकता है? सिबैश्चियन ब्यूटलर ने इस साइकिल को बनाया है, जो जर्मनी के सैक्सोनी-एनहॉल्ट स्टेट में रहते हैं. सिबैश्चियन ब्यूटलर ने क्लीन जोहाना साइकिल मे ट्रक का गियर बॉक्स लगाया है जिसकी वजह से क्लासिक साइकिल के गियर सिस्टम को कॉपी किया जाए. दुनिया की इस सबसे भारी साइकिल में 35 गियर आगे जाने के लिए हैं और 7 गियर पीछे जाने के लिए है. आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि इस साइकिल को केवल एक आदमी पैडल मारकर चला सकता है और साथ ही यह साइकिल एक साथ 15 टन वजन भी उठा सकती है.

यह भी पढ़े- क्या सच में मच्छर मारने वाले लिक्विड में मिट्टी का तेल होता है? फिर ये इतना महंगा क्यों मिलता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here