Home GK News Why Under Construction Buildings Covered With A Green Colour Cloth Know Fact

Why Under Construction Buildings Covered With A Green Colour Cloth Know Fact

0
Why Under Construction Buildings Covered With A Green Colour Cloth Know Fact

Buildings: शहरों में आपको बड़ी-बड़ी बिल्डिंग देखने को मिलती हैं. साथ ही कुछ नई बिल्डिंग बनने का काम भी चलता रहता है. जिसमें बड़ी-बड़ी क्रेन और मशीनों की मदद ली जाती है. कंस्ट्रक्शन साइट पर बहुत सारे लोग मलबा, मशीनें आदि चीजें दिखाई देती हैं. इन सबके अलावा, इस तरह की कंस्ट्रक्शन साइट पर एक चीज और दिखती है और वो है इन निर्माणाधीन इमारतों पर ढका हुआ हरे रंग का कपड़ा… निर्माणाधीन इमारतों को हरे रंग के कपड़े से ढकी देख आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि आखिर ये कपड़ा क्यों ढका जाता है? और एक सवाल यह भी है कि इस कपड़े का रंग हरा ही क्यों होता है?

सरकारी गाइडलाइन के अंतर्गत है कपड़ा ढकना

बन रही बिल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से ढकना सरकारी गाइडलाइन के अंतर्गत आता है. इसके पीछे की वजह यह बताई जाती है कि ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों (Workers) का ध्यान ने भटके. इतनी ऊंचाई पर खुद को देखकर वो विचलित ना हो. इसलिए भी यह कपड़ा लगा होता है. कपड़े का न लगा होना, वहां काम करने वाले वर्कर्स के लिए घातक साबित हो सकता है. साथ ही बाहर या आसपास के लोग लगातार ऊंची इमारतों को देखते रहते हैं. ऐसे में वहां काम कर रहे लोगों पर किसी तरह का मानसिक दबाव न पड़े. इसलिए भी बन रही बल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है.

सबसे बड़ी वजह

जहां भी इमारत बननी शुरू होती है, उस कंस्ट्रक्शन साइट पर बहुत अधिक मात्रा में धूल और बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट आदि उड़ते रहते हैं. इससे आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मुसिबत बन जाती है. धूल लोगों के घर में घुसने लगती है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसलिए निर्माणाधीन इमारतों को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है. ताकी उससे निकलने वाली धूल मिट्टी बाहर न आ सके.

हरा रंग ही क्यों?

दरअसल, अलग-अलग रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हरा रंग दूर से ही दिखाई देता है. साथ ही रात में ये थोड़ी सी रोशनी में भी रिफलेक्ट हो जाता है. इसलिए निर्माणाधीन बिल्डिंगों को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है. इसलिए जहां कहीं भी बड़ी इमारतें बनती हैं और उसके आसपास आबादी रहती है, तो हरे रंग के कपड़े से बन रही बिल्डिंग को पूरी तरह से ढक दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें – ऐसी होती है ट्रेन की हेडलाइट… जब रात में जलती है तो इतनी दूर तक का रास्ता एकदम साफ दिखता है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here