Home GK News Why Is Every Photo Of A Watch Taken At 10 Only Know The Reason Behind This

Why Is Every Photo Of A Watch Taken At 10 Only Know The Reason Behind This

0
Why Is Every Photo Of A Watch Taken At 10 Only Know The Reason Behind This

घड़ी का आविष्कार कब हुआ और उसे किसने क्यों बनाया यह सब तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिरकार जब भी आप इंटरनेट पर किसी घड़ी की तस्वीर देखते हैं या फिर कोई घड़ी खरीदने जाते हैं तो उसमें 10:10 का ही टाइम क्यों दिखाता है? इसके पीछे कई कहानियां हैं. लेकिन इन सभी कहानियों में से सच कौन सा है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

पहली कहानी मौत से जुड़ी है

कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसी समय पर कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों की रहस्यमई तरीके से मौत हुई थी. अमेरिकी लोगों को लगता है कि वहां के स्टोर में घड़ियों पर 10:10 का टाइम इसलिए सेट करके रखा जाता है, क्योंकि यह वही समय है जब अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, जॉन एफ कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे लोगों की हत्या की गई थी.

हालांकि, यह सच बिल्कुल नहीं है. दरअसल, अब्राहम लिंकन को रात के 10:15 में गोली मारी गई थी. वहीं उनकी मृत्यु दूसरे दिन सुबह 7:22 पर हुई थी. जबकि जॉन एफ कैनेडी को दोपहर के 12:30 पर गोली मारी गई थी और उन्हें दोपहर 1:00 बजे मृत घोषित किया गया था. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बात करें तो उन्हें शाम के 6:01 पर गोली मारी गई थी और उनकी मृत्यु की घोषणा शाम को 7:05 पर हुई थी. इस हिसाब से देखा जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपतियों के मौत वाली कहानी पूरी तरह से झूठ है.

दूसरी कहानी परमाणु बम से जुड़ी है

यह कहानी अमेरिका द्वारा नागासाकी और हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से जुड़ी है. कुछ लोगों का मानना है कि जब नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गए उस वक्त सुबह के 10:10 हो रहे थे. यही वजह है कि लोग इस दुखद घटना की याद में घड़ियों पर 10:10 सेट कर के रखते हैं. हालांकि, यह कहानी भी सच नहीं है. क्योंकि इन दोनों जगहों पर परमाणु बम अलग-अलग समय पर गिराए गए थे. इनमें से एक परमाणु बम सुबह 11:02 पर गिराया गया था. जबकि दूसरा परमाणु बम भी सुबह 8:15 पर गिराया गया था. 

इस वजह से 10:10 का रहता है समय

सभी घड़ियों पर 10:10 का समय सेट करने के पीछे का कारण है सौंदर्यशास्त्र. दरअसल, पूरी दुनिया में माना जाता है कि जब घड़ी की सुइयों को 10:10 की पोजीशन में सेट की जाए तो वह दिखने में बेहद आकर्षक लगती हैं. इसके साथ ही एक कारण यह भी है कि जब घड़ी की सुइयां इस स्थिति में रहती हैं तो वह एक दूसरे को ओवरलैप नहीं करतीं और पूरी तरह से स्पष्ट दिखाई देती हैं, जिससे उसका स्टाइल और भी अच्छा लगता है.

ये भी पढ़ें: हमें अंधेरे से डर क्यों लगता है? जानिए क्या कहते हैं इस पर हुए वैज्ञानिक रिसर्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here