Home GK News Why Do Not Buy Coca Cola In These Coutries Know Interesting Reason Behind This

Why Do Not Buy Coca Cola In These Coutries Know Interesting Reason Behind This

0
Why Do Not Buy Coca Cola In These Coutries Know Interesting Reason Behind This

Coca Cola Fact: कोका कोला दुनिया के मशहूर ब्रांड्स में से है, जो दुनिया के अधिकतर देशों में अपने पांव पसार चुका है. लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां कोका कोला नहीं बेचा जाता है. दरअसल, दुनिया के इन देशों में कोका कोला पर बैन लगा हुआ है. आप भी सोच रहे होंगे कि हेल्थ कारणों की वजह से ऐसा किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. हेल्थ कारणों की वजह से नहीं, बल्कि दूसरे कारणों से यहां बैन लगा हुआ है. खास बात ये है कि ये बैन हाल ही में नहीं लगा है, बल्कि 50 साल पहले से ही ये बैन लगा है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर किन देशों में कोका कोला पर बैन लगा है…

बीबीसी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोका-कोला का कहना है दुनियाभर में कंपनी की हर रोज 1.8 बिलियन से ज्यादा ड्रिंक बिकती है. लेकिन, कुछ देशों में कोका कोला की एंट्री बैन है और वहां कई सालों से कोका कोला नहीं बेची गई है. एक देश तो ऐसा है, जहां कुछ साल पहले ही कोका कोला बेचने की शुरुआत हुई है और फिर से कुछ साल पहले कोका कोला बेची जाने लगी है.

यह भी लगा हुआ था बैन
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2012 में ही फिर से बर्मा में कोका कोला की शुरुआत हुई थी.  बर्मा में करीब 60 सालों से कोका कोला पर बैन था, जिसे 2012 में हटाया गया और पहली बार कोका कोला की सप्लाई की गई. हालांकि, उस वक्त कोका कोला की एंट्री को देश में काफी पॉजिटिव नजरिए से देखा गया था. बताया जाता है कि यूएस ट्रेड सेंक्शन की वजह से ऐसा हुआ था. 

किन दो देशों में नहीं है कोका कोला?
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में दो देश ऐसे हैं, जहां आधिकारिक तौर से ना तो कोका कोला खरीदी जाती है और ना ही ऑफिशियली यहां बेची जाती है. इन देशों में क्यूबा और नॉर्थ कोरिया का नाम शामिल है, जहां लंबे वक्त से कोका कोला की एंट्री नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबा में तो साल 1962 से और नॉर्थ कोरिया में साल 1950 से कोका कोला का ट्रेड बंद है. वैसे क्यूबा का नाम उन देशों में हैं, जहां सबसे पहले कोका कोला बेची गई थी. बता दें कि साल 1906 में यहां कोका कोला की शुरुआत हो गई थी. 

News Reels

लेकिन, फिदेल कास्त्रो के आने के बाद सा 1960 में कुछ चीजें बदलीं और कई कंपनियों में लगे बैन में कोका कोला का नाम भी शामिल हुआ. इसके बाद से आज तक कोका कोला पर बैन नहीं हटा और अभी तक क्यूबा में कोका कोला नहीं बेची जा रही है. 

वहीं, अगर नॉर्थ कोरिया की बात करें तो यह भी कोका कोला फ्री जोन है. अभी कोका कोला में ऑफिशियली कोका कोला नहीं बेची जाती है, लेकिन ब्लैक मार्केट के हिसाब से इसे कई जगह बेचा जाता है.

यह भी पढ़ें –

कभी सोचा है मेट्रो स्टेशन पर क्यों नहीं लगे होते डस्टबिन? बहुत खास है इसके पीछे की वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here