Sneakers Vs Running Shoes: अक्सर माना जाता है कि लड़कियों के पास ही कपड़ें और जूतों में ढेर सारे विकल्प होते हैं. वहीं, पुरुषों के पास केवल गिने चुने ही चीजें होती है. अगर आप भी ऐसा मानते हैं तो आप जूतों की वैरायटी से अनजान हैं. पुरुषों के पास एक-दो नहीं बल्कि जूतों के कई सारें प्रकार उपलब्ध हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग दो तरह के जूते ही पहनते हैं- Sneakers और Running Shoes. ऑफिस जाना हो, घूमना हो, खेलना हो या जिम इन सब के लिए अलग-अलग जूते होते हैं. लेकिन, कई लोग एक ही जूते हर जगह पहनकर जाते हैं. इससे इज्जत खराब होने के साथ-साथ आपको चोट भी लग सकती है. जानते है इन जूतों में क्या फर्क होता है.

किन जूतों को Sneakers कहते हैं?

Sneakers स्पोर्टी और कैजुअल होते हैं. जिन जूतों को अमेरिका और बाकी जगह स्नीकर्स कहा जाता है, वहीं जूतें ब्रिटेन में जोगर्स बुलाए जाते हैं. बाकी जूतों की तुलना में ये हल्के और आरामदायक होते हैं. ये कैनवास, टेक्सटाइल व कभी-कभी लेदर से बने होते हैं. इन जूतों को बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह एथलीट थे. जूतों को इस तरह से बनाया गया था कि यह दौड़ते समय घास पर ज्यादा फिसले नहीं और इन्हें पहनकर खिलाड़ी आराम से खेल खेल सकें. स्नीकर्स का सोल रबड़ का होता है. इस वजह से चलने या भागने पर आवाज नहीं होती है. क्योंकि ये आरामदायक और आवाज नहीं करते है, इनको कई जगह पहना जाता है. इन्हें विशेषतौर पर एथलिट, जिम जाने वाले और टेनिस प्लेयर्स इस्तेमाल करते है. इन्हें फॉर्मल ड्रेस के साथ नहीं पहना जाता. 

किन जूतों को Running Shoes कहते हैं?

Running Shoes, जैसा नाम से साफ है, भागने में मदद करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. इनमें पसीना सोकने, अतिरिक्त समर्थन और सांस लेने के लिए एयर पॉकेट जैसी सुविधाएं होती हैं.  रनिंग शूज के सोल मोटे और अच्छी पकड़ वाले होते हैं. ताकी भागते समय गिरने की संभावना कम हो. ये सिंथेटिक मटिरियल जैसे Nylon और Polyurethane जैसे पदार्थों से बनते हैं. इनका इस्तेमाल आमतौर पर केजुअल वियर के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा ये वॉकिंग और ट्रेनिंग में भी इस्तेमाल में लाए जाते हैं. नॉयलॉन से बने होने के कारण ये जूते ज्यादा समय तक चलते हैं.

ये भी पढ़ें: बिना ड्राइवर के दौड़ती रही तेज रफ्तार ट्रेन, ये फिल्मी नहीं असली बात है! जानिए फिर उसे कैसे रोका गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here