Home GK News Rose Gold How Is Pink Gold Made What Is Red Gold

Rose Gold How Is Pink Gold Made What Is Red Gold

0
Rose Gold How Is Pink Gold Made What Is Red Gold

Rose Gold : सोना एक महंगी धातु है. इसे अंग्रेजी में गोल्ड (Gold) कहा जाता है. कई लोग तो सोने का इस्तेमाल इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी करते हैं. वहीं, कुछ लोग इसका इस्तेमाल ज्वैलरी के तौर पर करते हैं. सोना शब्द बोलते ही गोल्डन रंग दिमाग में आता है. कई लोगों को लगता है कि सोना सिर्फ गोल्डन या पीले रंग का होता है, जबकि ऐसा नहीं है. सोना कई कलर का होता है, जिसमें रोज गोल्ड भी शामिल है. रोज गोल्ड का रंग हल्का पिंक होता है. आज कल मार्केट में रोज गोल्ड के खूब गहने बिक रहे हैं. महिलाएं इन्हें खूब पसंद कर रही हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 

रोज़ गोल्ड क्या है? 
रोज़ गोल्ड (Rose Gold) गुलाबी रंग का सोना होता हैं. इसे गुलाबी सोना या लाल सोना भी कहा जाता है. इसके उलट नेचुरल गोल्ड पीले या गोल्डन रंग का होता है. आज कल कई महिलाओं को नेचुरल गोल्ड नहीं बल्कि रोज गोल्ड की ज्वैलरी पसंद आ रही है. रोज गोल्ड में काफी सुंदर -सुंदर गहने तैयार कर बेचे जा रहे हैं. कई लोगों को रोज गोल्ड की ज्वैलरी पीले गोल्ड की तुलना में ज्यादा आकर्षित लग रही है. 

रोज़ गोल्ड कैसे बनता है?
नेचरल गोल्ड तो सिर्फ पिले कलर का होता है तो फिर यह रोज गोल्ड कैसे बनाया जाता है? क्या रोज गोल्ड प्राकृतिक है? अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहे हैं तो यहां हम इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं. दरअसल, सोने और तांबे की धातु को मिलाकर रोज गोल्ड सोना तैयार किया जाता है. हां, नेचरल गोल्ड सिर्फ पिले रंग का होता है, लेकिन जब इसमे थोड़ा तांबा मिला दिया जाता है तो इसका रंग हल्का गुलाबी हो जाता है. इस मिश्रण से ही हमें रोज गोल्ड मिलता है. इस वजह से यह प्योर सोने से थोड़ा सस्ता पड़ जाता है.

 
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के सबसे अजीब कानून…फोन छूने पर जेल तो इन शब्दों के ट्रांसलेशन पर मिलती है ये सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here