भारत में पतंग उड़ाना गैरकानूनी है… क्या आप ऐसा सोच भी सकते हैं. कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति आने वाली है और इस दिन पूरे भारत में जमकर पतंग उड़ाया जाता है. दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश… गुजरात हो या महाराष्ट्र हर जगह का आसमान मकर संक्रांति के दिन पतंगों से भर जाता है. अब ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि मकर संक्रांति को पतंग उड़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार से इसके लिए परमिट लेकर आइए तो क्या आप उस पर विश्वास करेंगे. शायद नहीं करेंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वाकई में अगर आप पतंग उड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार से परमिशन लेने की जरूरत है, क्योंकि बिना परमिशन के अगर आप पतंग उड़ाते हैं तो यह कानूनन जुर्म है.

किस कानून के तहत माना जाता है या जुर्म

बिना परमिट के पतंग उड़ाना भारत में भारतीय विमान अधिनियम 1934 के तहत एक अपराध है, जिसमें आप को 2 साल की कैद या दस लाख तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. दरअसल, भारतीय विमान अधिनियम 1934 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी ऐसी चीज जैसे पतंग, बलून या फिर ड्रोन आसमान में उड़ाता है तो उसके लिए उसे सरकार से परमिशन या लाइसेंस लेना जरूरी है. सीधे शब्दों में कहें तो अगर आपने पतंग उड़ाया और किसी भी तरह से यह साबित हो जाता है कि यह एक एयरक्राफ्ट की तरह उड़ाई गई जिससे किसी की जान, धरती, आसमान या हवा में मौजूद किसी भी संपत्ति को नुकसान हो सकता है तो आपको इसके लिए इस कानून के तहत सजा हो जाएगी.

पतंगबाजी पर बैन की मांग उठ चुकी है

आपने अक्सर खबरों में सुना होगा कि पतंग उड़ाने वाले मांझे से कटकर कई पक्षियों की मौत हो गई. कई बार तो इसकी चपेट में इंसान भी आ जाते हैं. कुछ समय पहले ही इलाहाबाद में घटना हुई थी जिसमें एक महिला स्कूटी से जा रही थी और अचानक उसके गले में पतंग का मांझा फंसा और उसने महिला का गला काट दिया. इसकी वजह से महिला स्कूटी से गिर गई और उसकी हालत गंभीर हो गई थी. इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं तब से ही कई गैर सरकारी संगठन इस पर बैन लगाने की मांग उठाते रहे हैं.

पीएम मोदी और सलमान खान भी उड़ा चुके हैं पतंग

पतंग उड़ाने का प्रचलन हमारे यहां इतना है कि उससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार सलमान खान भी नहीं बच पाए हैं. आपको याद होगा कुछ सालों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक साथ पतंग उड़ाते दिखे थे. अब हमें यह तो नहीं मालूम कि उन्होंने सरकार से परमिशन लिया था या नहीं… लेकिन अगर नहीं लिया था तो अनजाने में ही सही लेकिन उनसे भी यह जुर्म हुआ है.

ये भी पढ़ें: बॉडी बनाने के लिए मसल्स कब सबसे ज्यादा ताकतवर होते हैं, उम्र के हिसाब से जानिए अपने शरीर की क्षमता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here