Home GK News Anthony Victor: 'कान के बाल ने किया कमाल', जानिए भारतीय नागरिक विक्टर ने कैसे बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Anthony Victor: 'कान के बाल ने किया कमाल', जानिए भारतीय नागरिक विक्टर ने कैसे बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
Anthony Victor: 'कान के बाल ने किया कमाल', जानिए भारतीय नागरिक विक्टर ने कैसे बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

<p>दुनिया में आपने बहुत से लोगों को अलग-अलग तरह के कई रिकॉर्ड बनाते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी के कान के लंबे बालों के रिकॉर्ड के बारे में सुना है. नहीं ना! लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके नाम दुनिया में सबसे लंबे कान के बाल रखने का रिकॉर्ड दर्ज है. इनका नाम है विक्टर जो पिछले 15 सालों से इस रिकॉर्ड पर अपनी सत्ता कायम किए हुए हैं. एंटनी विक्टर के कानों के बाल की लंबाई लगभग 7 इंच है, इन्होंने पहली बार यह रिकॉर्ड साल 2007 में जीता था.</p>
<p><strong>कौन हैं एंटनी विक्टर</strong></p>
<p>तमिलनाडु के मदुरई में रहने वाले एंटनी विक्टर एक रिटार्ड स्कूल हेडमास्टर हैं. इनके कान के बाहरी बाल बेहद लंबे हैं. जब इनके कान के बाल सबसे लंबे थे तब यह तकरीबन 18.1 सेंटीमीटर यानि 7.12 इंच मापे गए थे. सबसे बड़ी बात कि एंटनी विक्टर के ये कान के बाल उनके लिए अब उनकी पहचान बन गए हैं. स्टाफ और उनके छात्र उन्हें &lsquo;कान के बालों वाला शिक्षक&rsquo; के नाम से बुलाते हैं.</p>
<p><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हैं विक्टर</strong></p>
<p>सोशल मीडिया पर विक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है. उनके बारे में लोग खूब मजाकिया अंदाज में बाते कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र लगातार इस पर अपनी राय रख रहे हैं, एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि, &lsquo;कौन इस तरह का रिकॉर्ड चाहेगा&rsquo; वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे जीवन का लक्ष्य अब यही है कि मैं इस रिकॉर्ड को तोड़ूं.</p>
<p><strong>पहले भी भारत के पास ही था रिकॉर्ड</strong></p>
<p>ऐसा पहली बार नहीं है जब कान के बालों का रिकॉर्ड भारत के पास आया है इस विशेष श्रेणी में पहले भी भारत विजेता रह चुका है. ये रिकॉर्ड साल 2003 में राधाकांत बाजपेई नाम के एक शख्स के पास था, उन्हें भी लंबे कान के बालों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. राधाकांत बाजपेई के कान के बालों की लंबाई लंबाई 13.2 सेमी थी. राधाकांत बाजपेई उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. राधाकांत बाजपेई का कहना था कि उनकी पत्नी की तरफ से इस बात की अनुमति थी कि वह अपने कान के बाल बड़े कर लें.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Fatty Liver: लिवर से जुड़ा है मसल्स की सेहत का राज, फिट रहना है तो ये काम जरूर करें" href="https://www.abplive.com/gk/fatty-liver-body-muscles-become-very-weak-2271934" target="_self">Fatty Liver: लिवर से जुड़ा है मसल्स की सेहत का राज, फिट रहना है तो ये काम जरूर करें</a></strong></p>

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here