<p>किसी भी देश में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कानून की ज़रूरत होती है. हालांकि, कई देशों में कुछ कानून ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको टॉयलेट से जुड़े कुछ ऐसे अजीबोगरीब कानून के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि अगर यह भारत में लागू हो गए तो यहां लोगों का क्या होगा. वैसे सही मायनों में कहें तो यह कानून अगर भारत में लागू हो जाए, तो कई लोग या जुर्माना देते फिरेंगे या फिर जेल की हवा खा रहे होंगे.</p>
<p><strong>फ्लश नहीं किया तो जाओगे जेल</strong></p>
<p>सिंगापुर एक ऐसा देश है जो अपने साफ सफाई के लिए जाना जाता है. वहां की सड़कों से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक हर जगह साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. इस देश में कानून है कि आपने अगर टॉयलेट इस्तेमाल किया और इस्तेमाल के बाद फ्लश नहीं किया तो आपके ऊपर जुर्माना भी लग सकता है और आपको जेल भी हो सकती है. सोचिए अगर भारत में ऐसा हो जाए तो कितने लोग जेल की हवा खाएंगे, क्योंकि यहां पब्लिक टॉयलेट की स्थिति ऐसी होती है कि आप उसका इस्तेमाल तो छोड़िए उसमें खड़े भी नहीं हो सकते हैं. आपको बता दें, सिंगापुर में टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश ना करने पर आपके ऊपर करीब 150 डॉलर का जुर्माना हो सकता है.</p>
<p><strong>स्विट्जरलैंड में क्या है कानून</strong></p>
<p>स्विट्जरलैंड में तो टॉयलेट को लेकर सबसे अजीब कानून है. इस देश में कानून है कि अगर आपने रात में 10 बजे के बाद फ्लश का इस्तेमाल किया तो इसे पूरी तरह से गैरकानूनी माना जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि स्विट्जरलैंड में ध्वनि प्रदूषण को लेकर लोग ज्यादा गंभीर हैं और रात के 10 बजे के बाद लोग यहां फ्लश का भी साउंड नहीं सुन सकते हैं. सोचिए भारत जैसे देश में जहां लोग रात भर डीजे बजा कर कार्यक्रम करते हैं, अगर यहां इस तरह का कानून बन जाए तो कितने लोग जेल की हवा खाएंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="वैज्ञानिकों ने स्पेस से गिराया अंडा, लेकिन वह टूटा नहीं, जानिए क्यों?" href="https://www.abplive.com/gk/science-news-egg-did-not-break-even-after-falling-from-space-viral-video-2283602" target="_self">वैज्ञानिकों ने स्पेस से गिराया अंडा, लेकिन वह टूटा नहीं, जानिए क्यों?</a></strong></p>

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here