Modinagar | अक्टूबरमास में संस्कृतभारती पक्षतः पञ्चदशदिवसीय द्विघण्टात्मकीय कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर्य मनेन्द्र सभी छात्राओं को संस्कृत सम्भाषण सिखा रहे हैं।
जीवन का मूल रहस्य जिस भाषा में समाहित है। उस भाषा की सूक्ष्मताओं को सीखने में गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज मोदीनगर की छात्राएँ अपना अमूल्य समय देकर दैनिक जीवन की भाषा बनाने मे अनवरत प्रयास कर रही हैं।
प्राचार्या वन्दना शर्मा जी के सान्निध्य में यह सब सिद्ध हो पा रहा है । और साथ ही सुश्री मञ्जू कन्नौजिया जी का भी अपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है।
संस्कृत सम्भाषण की सूक्ष्मताएँ सीख रही स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं में क्रमश: प्रियांशु, प्रियंका, दिपांशु आकांक्षा, रिया प्रजापति, काजल आदि उपस्थित रहीं । साथ अन्यविभाग की शिक्षिकाओं और छात्राओं का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।