गाजियाबाद। बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने विजयनगर थाने के सामने और कोटगांव में सोने की चेन लूट ली। वहीं लोहिया नगर में सीए की छात्रा का मोबाइल लूट लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मूलरूप से बुलंदशहर निवासी साक्षी सिंह गाजियाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही हैं और लोहिया नगर के पीजी में रहती हैं। साक्षी सिंह का कहना है कि बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वह लोहिया नगर रेलवे फाटक से गुजर रही थीं। इसी दौरान फोन आने पर वह बात करने लगीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले बदमाश फरार हो गए। सिहानी गेट पुलिस का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
न्यू विजयनगर सेक्टर-9 निवासी मनोज मेहता इलेक्ट्रिक का काम करते हैं। उनका कहना है कि 3 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे वह प्रताप विहार में जिम करके लौट रहे थे। जैसे ही वह विजयनगर थाने के सामने यू-टर्न ले रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। मनोज मेहता का कहना है कि उन्होंने स्कूटी से पीछा भी किया, लेकिन वह सम्राट चौक से लीलावती की तरफ मुड़ गए और फिर सब्जीमंडी के पास गलियों में घुसकर फरार हो गए। मनोज मेहता ने बताया कि चेन लूटने के दौरान उनकी गर्दन में चोट आई है। सिहानी गेट की न्यू पंचवटी कॉलोनी कोटगांव निवासी इसी बीच जीटी रोड की तरफ से राकेश मार्ग की तरफ बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके गले से सोने की चेन लूटकर नासिरपुर फाटक की तरफ फरार हो गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। सिहानी गेट पुलिस का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।