लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी में सोमवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने चीनी कारोबारी से पिस्टल के बल पर 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत दी है।
दिल्ली नवीन शहादरा में मुलचंद गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उनका लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाबवाटी कॉलोनी में भोलनाथ सुगर कंपनी के नाम से एक दुकान है। सोमवार शाम करीब सात बजे एक बाइक पर तीन बदमाश उनकी दुकान के बाहर आकर रुके। दो बदमाश दुकान में आए और चीनी के दाम पूछने लगे। इस दौरान दोनों ने अपनी पिस्टल निकालकर संचालक पर तान दी और पैसे देने को कहा। पीड़ित ने पैसे नहीं होने की बात कही तो बदमाशों ने संचालक को गोली मारने की धमकी दी। तभी एक बदमाश ने गल्ले में रखे करीब 2 लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे लूटने के बाद बदमाश पीड़ित का फोन भी साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। सूचना पाकर पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है।