गाजियाबाद। संजय नगर सेक्टर-23 में फेरी लगाकर चाबी बनाने वाले युवक को बुलाना बुजुर्ग दंपती को महंगा पड़ गया। वह उनकी 20 साल की कमाई चंद मिनटों में लेकर फुर्र हो गया। ढाई लाख रुपये और डेढ़ तोला सोने के जेवर गायब देख घटना का पता चला। मधूबन बापूधाम पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। संजय नगर सेक्टर-23 निवासी बुजुर्ग सुरेंद्र त्यागी का कहना है कि वह वेल्डिंग का काम करते हैं। उनके घर की अलमारी की चाबी खो गई थी। 21 जुलाई को चाबी बनाने वाला एक युवक मोहल्ले में फेरी लगाने आया। उन्होंने उसे आवाज देकर बुला लिया। सुरेंद्र त्यागी का कहना है कि उनकी पत्नी जगवती ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चली गईं और वह किसी अन्य काम में जुट गए। करीब 10 मिनट बाद चाबी बनाने वाले युवक ने कहा कि उससे चाबी नहीं बन पा रही है। वह अपने पिता को लेकर आ रहा है। आरोप है कि इसके बाद युवक वापस नहीं लौटा। बाद में उन्होंने चेक किया तो अलमारी खुली थी और लॉकर में रखे ढाई लाख रुपये और डेढ़ तोला सोने के जेवर गायब थे। सुरेंद्र त्यागी का आरोप है कि आरोपी युवक ने अलमारी की चाबी बनाने के बाद लॉकर की चाबी भी बना दी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया आरोपी सुरेंद्र त्यागी की पत्नी जगवती का कहना है कि उन्होंने 20 साल में ढाई लाख रुपये इकट्ठा किए थे। लेकिन चाबी बनाने वाला युवक चंद मिनटों में उनकी जीवनभर की कमाई ले गया। सुरेंद्र त्यागी का कहना है कि उन्होंने आरोपी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर वह उसमें कैद मिला। कई चक्कर काटे, 15 दिन बाद दर्ज हुआ केस सुरेंद्र त्यागी की पत्नी जगवती देवी का कहना है कि करीब 12 साल पहले बदमाश ने उनकी चेन लूट ली थी। उन्होंने बदमाश को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया था। तहरीर देने पर पुलिस ने घटना को संदिग्ध बता दिया। फुटेज दिखाई तो तहरीर में रकम की संख्या और जेवर की मात्रा हटाने को कहा। दूसरी तहरीर देने के बाद भी चक्कर काटने पड़े। तहरीर के आधार पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीसीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।