आज दिनांक 01/11/2020 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए।
1-सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस पर समय से डाटा फीड करने तथा ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों /प्रकरणों पर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए।
2- माफिया /गैंगस्टर /हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
3-लंबित विवेचना के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, तथा विभिन्न विवाद (जमीनी,संप्रदाय,राजनीतिक) आदि की समीक्षा करते हुए इनके विरूद्ध समय से प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
4-आईजीआरएस एवं आरटीआई एवं पुलिस कार्यालय में प्राप्त होने वाले जन शिकायत प्रार्थना पत्र की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
5- मा० न्यायालय में पैरवी किए जा रहे अभियोगो की समीक्षा कर उचित पैरवी कर गवाहों को शीघ्र अति शीघ्र तलब कराकर मुकदमों में अभियोजन की कार्रवाई पूर्ण करते हुए दोषियों को दंडित करवाने हेतु आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
6-जनपद में घटित सनसनीखेज/ जघन्य अपराधिक वारदातों की की समीक्षा कर घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने एवं अनावरण हेतु शेष जघन्य घटनाओं के शीघ्र सफल अनावरण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
7-जनपद के थाना वार टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं सक्रिय अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की समीक्षा कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
8-थाना वार विवेचना निस्तारण एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा कर सीसीटीएनएस पर उपरोक्त अनुसार विवरण दर्ज करने की अध्यवाधिक स्थिति की समीक्षा की गई तथा लंबित संदर्भ को शीघ्र ही सीसीटीएनएस पर फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को दुर्दांत/वांछित/गैंगस्टर/एचएस एवं सक्रिय अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए इनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सर्राफा बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंक, भीड़भाड़ वाले बाजारों प्रमुख चौराहों संवेदनशील स्थानों आदि पर प्रभावी पुलिस गश्त एवं पिकेटिंग लगाने एवं पुलिस की मोबाइलों को संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त करने, अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करने हेतु व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर वांछित सहयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण /नगर /अपराध/ नगर द्विती, सीएफओ, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी अभियोजन शाखा के ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, समस्त शाखा प्रभारी, निरीक्षक अभिसूचना, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य मौजूद रहे।