Home Ghaziabad News गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर इलाके में बिना मास्क पहने एम एम जी हॉस्पिटल के सामने अतिक्रमण करते हुए सब्जी फ्रूट, व ई रिक्शा वाले।

गाजियाबाद के कोतवाली घंटाघर इलाके में बिना मास्क पहने एम एम जी हॉस्पिटल के सामने अतिक्रमण करते हुए सब्जी फ्रूट, व ई रिक्शा वाले।

0

गाजियाबाद रिक्शा वाले, सब्जी वाले अतिक्रमण करते है और मास्क का प्रयोग भी नहीं करते ऐसा लगता है जिसे इन्हे कोरोना से कोई डर ही ना हो | व्यापारियों ने इसकी शिकायत पहले भी घंटा घर कोतवाली प्रभारी से भी की है लेकिन व्यापारियों की समस्याएं अभी तक हल नही हुई है ।
जिसके कारण अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है यह तो सरकारी हॉस्पिटल के सामने का हाल है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता कि घंटाघर कोतवाली इलाके में हाल क्या होगा।
दुकानदार को कहना है कि सरकारी हॉस्पिटल के गेट के सामने इनकी वजह से काफी लंबा जाम भी कई बार लग जाता है जिससे इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इन्हें जब हटने के लिए बोलते हैं तो यह गाली गलौज और लड़ाई करने को भी तैयार हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here