Modinagar : भाजपा की जन विश्वास रैली के दौरान लोगों में जमकर चर्चा रही की दिनमें भाजपा की रैली ओर रात में कर्फ्यू ये कैसा ओमिक्रान वायरस है कि सरकार चार लोगों के एक जुट होने पर जंहा कार्रवाही की बात करती है, वही रैलियों के नाम पर ओमिक्रान वायरस गायब हो जाता है।
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार से ओमिक्रान खतरे को देखते हुऐ पूरे प्रदेशमें रात्री 11 बजे से अपरांहन 5 बजे तक रात्री कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, ओर विवाह शादी में भी 200 व्यक्तियों से अधिक एक साथ ना जुटने की शर्त लागू की है। बाबजूद इसके दिन में विधान सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयों से जुड़े नेता जमकर रैलियां कर रहे है। भाजपा की जन विश्वास रैली में किसी भी दशा में कोविड नियमों की गाइडलाइन का पालन नही किया गया। अधिकतर लोग बिना मास्क व सैनेटाइज के देखे गयें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here