Modinagar : कस्बा फरीदनगर में हुए गतदिनों पूर्व इदरीश उर्फ मुन्ना हत्याकांड में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भोजपुर थाने से हत्या की जांच अन्य किसी थाने से करायें जाने की मांग  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है।
बताते चले कि  कस्बा फरीदनगर में एक नवंबर को वकील व अज्जू पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई थी। एक ईट वकील के पिता इदरीश उर्फ मुन्ना के सिर में लग गई और मौत हो गई। इस मामले में नगर पंचायत फरीदनगर के अध्यक्ष अनवर सहित पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे है। मंगलवार को आरोपी पक्ष के लोग गाजियाबाद जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और भोजपुर थाना पुलिस पर हत्यारोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के साथ साथ जांच अधिकारी भी समझौता करने का दबाव बना रहे है। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हत्या के मामले की जांच काईम ब्रांच या अन्य किसी थाने से करायें जाने की मांग की है। थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह का कहना है कि आरोप पूरी तरह गलत है। निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here