Home AROND US Modinagar : खुले नाले दे रहे हादसों को दस्तक

Modinagar : खुले नाले दे रहे हादसों को दस्तक

0

Modinagar : नगर पालिका व नगर पंचायत के आबादी क्षेत्र में खुले नाले हादसों को दावत दे रहे है। लेकिन अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। मुरादनगर, निवाड़ी में नाले में गिरकर दो बच्चों की मौत की घटनाएं भी हाल ही में हो चुकी हैं। लोग नालों को ढकने की लगातार मांग कर रहे हैं। कानून व्यवस्था के लिए भी यह एक बड़ा सवाल बन रहा है।
हसलही में निवाड़ी कस्बे में एक बच्चा नाले में गिर गया, उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर भी कस्बे के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में खुले नालों को नगर पालिका को ढकना चाहिए। ताकि बच्चे या कोई भी व्यक्ति इनमें गिरकर हादसे का शिकार न हों।
तहसील प्रशासन भी इसको लेकर नगर पालिका व नगर पंचायतों को पत्र लिख चुका है। ईओ को कहा गया है कि आबादी क्षेत्र में नालों को ढकने का काम किया जाए। इसके बावजूद अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। निवाड़ी के सतेंद्र त्यागी का कहना है कि अधिकारी इसको लेकर बेसुध हैं। अब आंदोलन किया जाएगा। वहीं, तहसीलदार हरि प्रताप सिंह का कहना है कि नगर पालिका, नगर पंचायतों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here