Home AROND US गाजियाबाद : तेंदुए की तलाश में दिल्ली से आईं वाइल्ड लाइफ की टीम

गाजियाबाद : तेंदुए की तलाश में दिल्ली से आईं वाइल्ड लाइफ की टीम

0

तेंदुए की तलाश में वन विभाग के साथ दिल्ली से आईं वाइल्ड लाइफ की टीम भी जुट गई हैं। वन राज्य मंत्री के निर्देश पर तेंदुए की खोज को जांच बढ़ा दी गई है। आयुध निर्माण फैक्टरी परिसर के अलावा गंग नहर इलाके से लेकर मोदीनगर तक खोज की जा रही है।

बता दें कि 24 नवंबर की सुबह शहर के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से तेंदुआ जनपद में घुस गया था। पहले तेंदुए की लोकेशन इंग्रहाम इंस्टीट्यूट के जंगलों में देखी गई, जिसके बाद यह तेंदुआ मुरादनगर के आयुध निर्माण फैक्टरी परिसर में देखा गया। यहां पिछले छह दिन से टीम खोजबीन में जुटी हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग ने वन राज्य मंत्री के निर्देश पर दिल्ली की वाइल्ड लाइफ अफसरों से सम्पर्क साधकर खोजबीन शुरू कर दी है। यह टीमें आयुधि निर्माणी फैक्टरी परिसर के अलावा गंग नहर इलाके, मोदीनगर और भोजपुर की तरफ तेंदुए की तलाश में जुटी हैं। वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि वन विभाग के साथ दिल्ली की टीमों को भी खोजबीन में लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here