Home Disha bhoomi BJP विधायक के मामा की हत्या का मामला सुलझा, गाजियाबाद पुलिस ने किया करीबी नेता को गिरफ्तार

BJP विधायक के मामा की हत्या का मामला सुलझा, गाजियाबाद पुलिस ने किया करीबी नेता को गिरफ्तार

0

पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent) अवनीश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और जितेंद्र त्यागी (Jitendra Tyagi) के कबूलनामे की सत्यता की जांच करने में लगी है. उन्होंने कहा कि आरोपी जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि हत्या की योजना के तहत भाड़े के हत्यारों को पैसा दिया गया था.

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad police) ने बुधवार को दावा किया कि उसने मुरादनगर से BJP विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी (Naresh Tyagi) की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जितेंद्र त्यागी ने विधायक के बड़े भाई गिरीश त्यागी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी.

जिले के सिहानी गेट पुलिस ने कहा कि आरोपी जितेंद्र ने यह स्वीकार किया है कि उसने विधायक के बड़े भाई गिरीश त्यागी के साथ मिलकर विधायक के मामा नरेश त्यागी की हत्या की साजिश रची थी और यह हत्या परिवार में राजनीतिक दुश्मनी की वजह से की गई.

आरोपी के कबूलनामे की सत्यता की जांच

वहीं, विधायक अजीत पाल त्यागी (Ajit Pal Tyagi) ने गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं. उनका कहना था कि पुलिस ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है, जिनका इस केस से कोई संबंध नहीं है.

पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent) अवनीश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और जितेंद्र के कबूलनामे की सत्यता की जांच करने में लगी है. उन्होंने कहा कि आरोपी जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि हत्या की योजना के तहत भाड़े के हत्यारों को पैसा दिया गया था.

9 अक्टूबर को की गई थी हत्या : DSP ने कहा कि विधायक के मामा की हत्या 9 अक्टूबर को लोहिया नगर के ऑफिसर कॉलोनी पार्क में उस समय की गई जब वह सुबह की सैर पर निकले थे. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में नरेश त्यागी सुबह लगभग 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्होंने जान बचाने के लिए भागने की भी कोशिश की थी. लेकिन बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here