गाजियाबाद। दिल्ली के निकट बसे गाजियाबाद के नागरिक सेहतमंद हैं। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का ही कमाल है कि लगातार कोरोना जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने में जिला मालामाल हो चला है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि चालीस लाख की वर्तमान आबादी के सापेक्ष जिले के 4 लाख 88 हजार नागरिकों की कोरोना जांच हो चुकी है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि हर रोज कम से कम पांच हजार नागरिकों की कोरोना जांच हर हाल में की जाये। जिले में बीस जांच बूथों पर और कांटेक्ट ट्रेसिंग टीमों द्वारा लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। एक हजार निगरानी टीमों द्वारा कोरोना संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अब तक हुई 4 लाख 88 हजार लोगों की कोरोना जांच के सापेक्ष 4 लाख 48 हजार लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इनमें से एक लाख से अधिक ऐसे लोगों की भी जांच हुई है, जो सीधे संक्रमित लोगों के संपर्क में थे या उनके परिजन थे। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि संक्रमित के पूरे परिवार की जांच रिपोर्ट तक भी नेगेटिव आ रही है। इससे पता चलता है कि वायरस असर तो कर रहा है लेकिन बहुत कम स्तर पर लोग संक्रमित हो रहे हैं।
बुखार के दस हजार मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव
जिले में अब तक बुखार के दस हजार मरीजों की काेरोन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। आरटी-पीसीआर जांच में पाया गया है कि बुखार ही नहीं खांसी, जुकाम और सांस के अनेक रोगियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। इससे पता चलता है कि बुखार होना ही कोरोना नहीं है। सामान्य बुखार को कोरोना कतई न समझा जाये। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि संक्रमित के संपर्क में आने के पांच दिन बाद ही जांच करानी चाहिए।
सीएमओ एन के गुप्ता ने बताया कि जिले में हो रही कोरोना की जांच के सापेक्ष अधिकांश लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले अनेक व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला सुरक्षित जोन में है। कुल संक्रमित हुए बीस हजार के सापेक्ष 19 हजार स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण रोकथाम के ठोस प्रयास किये जा रहे है।