अगर आपके घर में या आपके पड़ोस में कोई मृत्यु हो गई है और उसके बाद आप हिंडन शमशान घाट पर अस्थियां लेने जाएंगे तो आपको चुकाने होंगे अब 1100 रुपए
जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं यह वहां के ही पदाधिकारी कह रहे हैं
गाजियाबाद हिंडन श्मशान घाट पर दिवंगत के दाह संस्कार के बाद उसकी अस्थियां चुगने के लिए गए शोकाकुल परिवार से 1100 ₹मांगने का एक ऑडियो प्रकाश में आया है जो लगातार वायरल भी हो रहा है,
इसकी शिकायत नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर तक पहुंच गई है और उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन भी दिया है
कविनगर के रहने वाले विजय दुग्गल के परिवार में 2 दिन पहले किसी की मृत्यु हो गई थी उन्होंने बताया कि हिंडन शमशान घाट पर दिवंगत का दाह संस्कार किया था मंगलवार को वह अस्थियां लेने घाट पर पहुंचे तो उनके पास एक व्यक्ति आया और कहा कि अस्थियां चुगने से पहले आपको 1100 रुपए देने होंगे।