मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुरादाबाद में निर्माणाधीन मकान से बदमाशों ने जेनरेटर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गाजियाबाद के राजनगर के रिपु दमन सिंह की भोजपुर के मुरादाबाद में जमीन है, जिसपर वे अब निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने चाहरदीवारी करा रखी है। अंदर कार्य चल रहा है। रात के समय कामगार चाहरदीवारी पर लगे मुख्य गेट का ताला लगा देते हैं। देर रात कुछ बदमाश आए और ताला तोड़कर अंदर चले गए। वहां रखा जेनरेटर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जब कामगार लौटे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। एसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।