कल दिनांक 17.11.2020 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खंजरपुर में स्वर्गीय चंदगीराम पहलवान कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया इस अवसर पर माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह खेल प्राचीन भारतीय खेलों में से एक है एवं आप लोगों के द्वारा इस को आगे बढ़ाया जा रहा है इन खेलों में बच्चे हिस्सा लेकर देश व विदेशों में खेलते हैं तथा अपने देश का नाम रोशन करते हैं.
विधायक जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा साथ ही साथ महिला वर्ग में जीतने वाली तीनों खिलाड़ियों कुमारी शैली, कुमारी खुशी ,कुमारी अंजू, को 1100 रुपए की धनराशि का अलग-अलग नगद पुरस्कार दिया गया।
पुरुष वर्ग में द्वितीय आने वाले खिलाड़ी शेर अली को 7100/- रुपए की धनराशि का नगद पुरस्कार एवं चतुर्थ आने वाले खिलाड़ी अभिषेक को 3100 /-रुपए की धनराशि का नकद पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर अभिषेक पहलवान ,सागर सांगवान ,जॉनी सांगवान ,गगन पहलवान ,विराट सांगवान ,बादल चौधरी ,शैलेश कुमार, तुषार मलिक आदि लोग उपस्थित रहे ।