नई दिल्ली. ऋषिका शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘विजयानंद (Vijayanand)’ का ट्रेलर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर छा चुका है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और यूट्यूब पर ट्रेलर के वीडियो पर लोग कमेंट कर इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस फिल्म को आनंद संकेश्वर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म में एक्टर निहाल राजपूत लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

बता दें, यह फिल्म कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से जुड़ी एक सच्ची कहानी से प्रेरित है. यह कहानी है विजय संकेश्वर की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय अपनी पुश्तैनी कारोबार पुस्तक प्रकाशन को छोड़कर सामान ढोने का अपना काम शुरू किया. इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और कड़ी मेहनत के बाद आज वह लॉजिस्टिक कंपनी विजयानंद रोड लाइंस (VRL) के मालिक हैं.

” isDesktop=”true” id=”4933407″ >

इतना ही नहीं, विजय की इस कंपनी के पास देश में सबसे ज्यादा व्यावसायिक वाहन होने का भी रिकॉर्ड है. बता दें, वह कन्नड़ के सबसे बड़े अखबार विजय कर्नाटक के मालिक भी बने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2007 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके इस अखबार को खरीद लिया. इसमें एक शर्त ये भी रखी गई थी कि इसके कंपटीशन में विजय पांच साल तक कोई अखबार नहीं निकालेंगे.

वहीं, 5 साल पूरा होते ही विजय ने ‘विजय वाणी’ नाम का दूसरा अखबार निकाला, जो बाद में फिर कर्नाटक का नंबर वन अखबार बनकर उभरा. विजय के पास अपना एक टीवी चैनल भी है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विजय संकेश्वर ने बताया कि इस फिल्म की कहानी उनकी और उनके बेटे आनंद संकेश्वर की है, इसलिए इस फिल्म का नाम ‘विजयानंद’ रखा गया है.

Tags: South Film Industry

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here