Prime Minister Narendra Modi- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi on Bollywood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बारे में ‘अनावश्यक’ टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा है। उन्होंने मंगलवार को यहां दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने संबोधन के दौरान, मोदी ने भाजपा सदस्यों से बोहरा, पसमांदा और सिख जैसे अल्पसंख्यकों सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और उनके लिए काम करने को कहा।

‘पठान’ को लेकर हुआ था विवाद

प्रधानमंत्री का बयान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के हालिया विरोध के बीच आया है, जिसमें राम कदम और नरोत्तम मिश्रा जैसे कई भाजपा नेताओं ने ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा पोशाक को लेकर आलोचना की थी। यह गीत दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकनी के साथ-साथ कुछ दृश्यों के लिए खबरों में रहा है, जिसे कई राजनेताओं और ट्रोल्स ने अश्लील पाया।

VIDEO: शादी के बाद Rakhi Sawant को भगवा हिजाब में देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

रिपोर्ट्स के अनुसार के अनुसार,  इसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है, साथ ही और लोगों ने निर्माताओं की आलोचना भी की थी। उन्हें अभिनेत्री का लुक अश्लीलता का ओवरडोज लग रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

Avatar the way of water बनी महामारी युग की सबसे बड़ी फिल्म, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को छोड़ा पीछे

चार साल बिना फिल्म किए Top 4 अमीरों की लिस्ट में शाहरुख खान, इतनी कमाई के साथ टॉम क्रूज को पछाड़ा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here