हाइलाइट्स

नेहा भसीन ने गाए हैं कई हिन्दी, तमिल और पंजाबी गाने.
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में उनका गाना ‘स्वैग से स्वागत’ हुआ था हिट.

मुंबई. बॉलीवुड में कई सिंगर्स जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर अलग पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक नाम है नेहा भसीन (Neha Bhasin). नेहा ने अपनी आवाज के जादू से कम उम्र से ही बिखेरना शुरू कर दिया था. वे इं​डी-पॉप गायिका हैं और बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी गाने भी गाती हैं. नेहा भसीन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए, बर्थडे पर उनके 10 बेस्ट गाने सुनते हैं.

नेहा का जन्म 18 नवम्बर 1982 को दिल्ली के हिन्दू पंजाबी परिवार में हुआ था. नेहा को बचपन से ही गायिकी का शौक रहा है. वे स्कूल के दिनों में भी अपनी आवाज से कई कॉम्पिटिशन जीत जाया करती थीं. उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनके माता पिता ने भी उन्हें इसी दिशा में आगे बढ़ने दिया.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

नेहा ने क्लासिकल गायन की उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां से शिक्षा ​हासिल की है. उन्हें डांस का भी शौक है, उन्होंने श्यामक डावर क्लासेज में डांस भी सिखा है.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

18 साल की उम्र में नेहा का चयन कोक वी पॉपस्टार्स टैलेंट सर्च कॉम्पिटिशन में हुआ था. जिसके बाद वे वी​वा ग्रुप का हिस्सा बनी थीं.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

2002 में यह पॉप ग्रुप बना था और इनके कई गाने आए थे. साल 2004 में यह ग्रुप टूट गया.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

वीवा ग्रुप से अलग होने के बाद नेहा ने बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में गाना शुरू किया.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

2007 में नेहा ने फैशन फिल्म का ‘कुछ खास है…’ गाया था और इस गाने ने उन्हें काफी सफलता दिलाई. इसके लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

नेहा के डेब्यू तमिल गाने ने भी काफी धूम मचाई थी और इसके लिए उन्हें 2008 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का विजय अवॉर्ड मिला था.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में उनका गाया गाना ‘धुनकी’ काफी हिट हुआ था. इसे कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया था.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए नेहा ने ‘जग घुमया’ गाया था. ये गाना काफी हिट हुआ और उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

बॉलीवुड के अलावा नेहा के तेलुगु और पंजाबी गानों को भी काफी पसंद किया गया.

” isDesktop=”true” id=”4911983″ >

नेहा ने ‘लाइफ की तो लग गई’ फिल्म से एक्टिंग प्रतिभा भी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज भी होस्ट किए. वे ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं.

Tags: Neha Bhasin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here