Home Entertainment Mrs Falani: 1 फिल्म, 9 कहानियां और 9 अलग-अलग किरदार, स्वरा भास्कर लेंगी 9 अवतार

Mrs Falani: 1 फिल्म, 9 कहानियां और 9 अलग-अलग किरदार, स्वरा भास्कर लेंगी 9 अवतार

0
Mrs Falani: 1 फिल्म, 9 कहानियां और 9 अलग-अलग किरदार, स्वरा भास्कर लेंगी 9 अवतार

नई दिल्ली. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिसेज फलानी (Mrs Falani)’ की शूटिंग छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में शुरू हो चुकी है. बता दें, स्वरा भास्कर ‘मिसेज फलानी’ में 9 अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में भी अलग-अलग तरह की 9 कहानियां दिखाई जाएंगी और हर एक कहानी में स्वरा भास्कर एक अवतार में दिखाई देंगी. यह पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर किसी फिल्म में 9 रोल प्ले करने जा रही हैं.

‘मिसेज फलानी’ में एक साथ 9 किरदार करने को लेकर स्वरा भास्कर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘अमूमन किसी कलाकर को किसी फिल्म में दोहरी अथवा तिहरी भूमिकाएं निभाने का मौका मिलता है. मुझे एक ही फिल्म में 9 अलग तरह के किरदार करने को मौका मिल रहा है जो खुद मेरे अविश्वसनीय सा है. उम्मीद है कि फिल्म के साथ-साथ आपको मेरे सभी किरदार भी पसंद आएंगे. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर जितनी उत्साहित हूं, मुझे फिल्म की रिलीज का भी उतनी ही बेसब्री से इंतजार है.’

Swara Bhaskar, Swara Bhaskar Film, Swara Bhaskar Upcoming Film, Swara Bhaskar Mrs Falani, Mrs Falani

यह पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर किसी फिल्म में 9 रोल प्ले करने जा रही हैं.

‘थ्री एरोज प्रोडक्शनस प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले बन रही ‘मिसेज फलानी’ के निर्देशक मनीष किशोर एक ही फिल्म में 9 तरह की कहानियां पेश करने को लेकर कहते हैं, ‘फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी हैं, जिनके माध्यम से संदेश देने की भी कोशिश की गई है.’ फिल्म की सभी 9 कहानियों में स्वरा भास्कर को लिए जाने के फैसले के बारे में निर्देशक मनीष‌ किशोर कहते हैं, ‘स्वरा भास्कर एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. ऐसे में हमें लगा कि क्यों न हर एक कहानियों में उन्हें एक किरदार दिया जाए. जब आप फिल्म देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि आखिर हमने यह फैसला क्यों लिया.’

Swara Bhaskar, Swara Bhaskar Film, Swara Bhaskar Upcoming Film, Swara Bhaskar Mrs Falani, Mrs Falani

‘मिसेज फलानी’ में एक साथ 9 किरदार करने को लेकर स्वरा भास्कर काफी उत्साहित हैं.

बता दें, इससे पहले मनीष किशोर ने शरमन जोशी अभिनीत ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ के जरिए फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म का लेखन और निर्माण दोनों किया था. पुलकिट सम्राट और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का लेखन और निर्माण भी मनीष किशोर ने ही किया है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Tags: Swara Bhaskar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here