हाइवे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (मोदी मंदिर) में मंगलवार देर शाम यूके मोदी ग्रुप के तत्वावधान में अनादि अनंता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कैलाश खेर ने प्रस्तुति देकर समा बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर संस्थापक गूजरमल मोदी के बेटे बीके मोदी व यूके मोदी ग्रुप के चेयरमैन उमेश कुमार मोदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।  मुख्य अतिथि बीके मोदी ने अपने पिता से जुड़ी यादों को साझा करते हुए उमेश कुमार मोदी द्वारा समाजसेवा व शहर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की। साथ ही कहा कि वे कहीं भी रहें, मोदीनगर शहर के विकास में उनका योगदान हमेशा रहेगा। उनका उद्देश्य है कि मोदीनगर की पहचान केवल उद्योगों के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के लिए भी स्थापित हो। उन्होंने मोदीनगर शहर में स्थापित औद्योगिक इकाइयों व भविष्य की योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया। इसके बाद कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा गाया गया कौन है वो. कौन है वो. कहां से वो आया, मैं तो तेरे प्यार में दीवानी हो गई.. । पर लोगो ने खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम में बीके मोदी की बहन प्रमिला मोदी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, मोदी शुगर मिल के वरिष्ठ पदाधिकारी एनपी बंसल, शुगर मिल के उपाध्यक्ष वेदपाल मलिक, अरविद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संजय गुप्ता, राज ढींगरा आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here