Home Education News CBSE EXAM 2021 : आगामी परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री आज करेंगे शिक्षकों से मंथन

CBSE EXAM 2021 : आगामी परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री आज करेंगे शिक्षकों से मंथन

0

आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम 4 बजे शिक्षकों से बातचीत करेंगे। अंदाज़ा लगाए जा रहा हैं कि शिक्षा मंत्री आज सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान भी कर सकते हैं। संवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षक परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछ सकेंगे। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होने वाला था लेकिन इसे टाल दिया गया था।

परीक्षाएं होने से काफी पहले ही तिथि जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि सीबीएसई पहले ही साफ कर चुका है कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी, केवल पेन पेपर मोड में ही आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर 10 दिसंबर को छात्रों के साथ उनकी विभिन्न चिंताओं एवं सवालों पर चर्चा की थी। निशंक ने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में निर्णय करने के लिये विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा प्रगति पर है और जल्द ही उनके सुझावों के आधार पर इसकी घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here