Home Education News CBSE Board Time-Table : दो पारियों में होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं

CBSE Board Time-Table : दो पारियों में होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मंगलवार, 02 फरवरी को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए विस्तृत समय सारिणी यानी डेटशीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने तीन माह पहले ही बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल जारी कर दिया है।

सीबीएसई मुख्यालय की ओर से दूसरे ट्वीट में कहा गया कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में दो मुख्य विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया गया है। यह छात्रों के तनाव को कम करेगा और परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में उनकी मदद करेगा। कक्षा-बारहवीं की परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएंगी ताकि परीक्षा आयोजित करने के दिनों में कमी लाए जा सके।

सीबीएसई मुख्यालय ने कहा कि सुबह की पारी में ड्यूटी करने वाले किसी भी स्कूल स्टाफ को सुरक्षा दिशा-निर्देशों के अनुसार दोपहर की पारी में ड्यूटी नहीं दी जाएगी। सीबीएसई ने परीक्षा डेट शीट इस तरह से तैयार किया है कि किसी भी दिन, एक परीक्षा केंद्र में कुल छात्रों की संख्या सीमित रहे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here