मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभाग और कॅरिअर काउंसलिंग सेल की ओर से आयोजित कार्यशाला का प्राचार्य प्रो. पूनम शर्मा ने शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अर्चना शर्मा, डॉ. सारिका गर्ग, डॉ.आकांक्षा सारस्वत और ऐश्वर्या बहुगुणा ने छात्राओं को अर्थजगत की जानकारी दी। अर्चना शर्मा ने वित्तीय सेवा उद्योगों में रोजगार के अवसरों के बारे में बताया।