आज दिनांक 26.11.2020 माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के , के एस जैन कॉलेज में आयोजित मेरठ – सहारनपुर खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव मतदाता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में सम्मिलित हुई जिसकी अध्यक्षता माननीय जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी जी द्वारा किया गया एवं मंच पर आसीन भाजपा के पदाधिकारी जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा जी , भोजपुर ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्ण वीर जी, श्री अनुज कश्यप जी भोजपुर मंडल प्रभारी , श्री नरेंद्र गॉड जी ,जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र रावत जी , मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल , सीकरी महामाया मंडल अध्यक्ष पुनीत कंसल , भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में मोदीनगर विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी स्नातकों को मतदान करने जरूर जाना है तथा साथ में अपने साथ के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागृत करना है। जैसे हमें जनता ने विधानसभा में बहुमत दिलाया उसी प्रकार उच्च सदन विधान परिषद के चुनाव में भी मतदान करके बहुमत दिलाएं, जिसके फलस्वरूप यदि प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए कोई बिल लाती है तो उसे उच्च सदन में पास कराने में भी कोई परेशानी ना आए जब तक हमारे जनप्रतिनिधि उचित स्थान पर नहीं पहुंचेंगे तो हमारी विचारधारा आगे नहीं बढ़ पाएगी।
यह चुनाव शिक्षित मतदाताओं का है उन्हें कोई भी जनप्रतिनिधि बहला फुसला नहीं सकता है हमें मतदाता के सामने तत्थयों पर ही बात रखनी है। मतदाता यह ना सोचें कि केवल स्नातक को ही फायदा होगा इस चुनाव को लेकर मतदाता अपने आसपास भी नजर दौड़ायें, देखें चाहे कृषि क्षेत्र, व्यापार क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र हो या इंफ्रास्ट्रक्चर सभी में बदलाव आया है और आगे भी आएगा। वह जब संभव हो सकेगा जब हम व हमारी विचारधारा मजबूत एवं बहुमत में होंगी एवं हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पदाधिकारी उचित पद पर आसीन होंगे।
इस अवसर पर पहुंचे सभी मतदाताओं को विधायक जी ने धन्यवाद दिया तथा उनसे मतदान जरूर करने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, सुभाष सांगवान जी , नीरज त्यागी, नवीन जयसवाल , सुनील राठी, राजकुमार दतैडी, संजय भदोला , महेश कश्यप , आशीष कश्यप , अनुज गदाना , सतीश बखरवा, विजेंद्र बखरवा, साधना आदि लोग उपस्थित रहे।