आज राष्ट्रीय नेतृत्व के अव्बहान पर यूथ कांग्रेस आगरा ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन(एन• एम• पी) के तहत एनडीए सरकार की देश बेचने की साजिश के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया 2014 के बाद से लगातार देश के संस्थाओं को इस सरकार द्वारा निजी करण करके देश के कुछ पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है चाहे हाईवे हो एयरपोर्ट हो खेल के स्टेडियम हो एलआईसी जैसी मजबूत संस्थाएं जो देश की रीड की हड्डी है। इस सरकार ने हाल ही ने तेरह क्षेत्रों के निजी करण का फरमान जारी किया गया है यह निजी करण दर्शाता है कि सरकार पूरी तरह विफल है अगर सरकार कुछ बेचना चाहती है। तो आर एस एस का कार्यालय या भाजपा का कार्यालय बेच ना कि देश की धरोहर को। यूथ कांग्रेस ने जिला अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया साथ ही बताया ऐसी निजीकरण करने वाली सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए यह निजी करण देश को फिर से गुलामी की ओर ले जाएगा यूथ कांग्रेस मांग करती है।

तत्काल प्रधानमंत्री को अपनी विफलताओं का श्रेय लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए ब देश के अंदर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए अगर जल्द ही यह निजी करण ब बेचने की प्रक्रिया बंद नहीं हुई तो यूथ कांग्रेस इस देश की धरोहर को बचाने के लिए लंबा आंदोलन सड़क से संसद तक करेगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर ,प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, तरुण सागर, नितिन प्रताप सिंह विकास विकास कुमार निमेष, रजत भारतीय, आकाश चंद्र कन्हैया राठौर, लकी यादव, यतेंद्र पाठक, सचिन मधोक ,अनुज प्रताप सिंह ,रवि कुमार ,नवीन कुमार ,सागर जाटव, योगेश गौतम ,हिमांशु, अरमान खान, शक्ति पिपल ,मनीष तिवारी, अनिल सूर्यवंशी, आकाश यादव, लालू यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here