Home AROND US गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में किया गया लोक कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन

गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में किया गया लोक कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0

बस स्टैंड के निकट गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चित्रकला विभाग तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा अनुभाग लखनऊ द्वारा जारी थीम बेस्ड लिटरेरी पोस्टर एंड फाइन आर्ट्स समिती द्वारा सांस्कृति एवं लोक कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का उद्देश्य समाज में लोक संस्कृति तथा लोक कला को प्रोत्साहन देना था।कार्यशाला में 55 चित्रों का निर्माण एवं छात्राओं ने रंगोली माड्डना, मधुबनी, सांची तथा वर्ली लोक चित्रों को दक्षता के साथ कागज पर रंगों एवं रागों के साथ उतार दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर ए के जैन तथा पारुल जैन उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने भारतीय संस्कृति के गौरवमयी इतिहास का परिचय छात्राओं को देते हुए लोक कला तथा लोक चित्रों के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा दी । महाविद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ ए के जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वाराणसी की पारंपरिक सांस्कृतिक के विषय में बताते हुए कला के अंतरराष्ट्रीय बाजार से छात्राओं को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ऋषिका पांडे द्वारा किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी नूतन सिंह, डॉक्टर सारिका पांडे तथा रश्मि चौधरी का विशेष सहयोग रहा। कॉलेज की छात्रा साक्षी ने स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर आरती गरिमा, तथा फरजाना ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की । कार्यक्रम में छात्राएं मुस्कान , सलमा ,अंजलि, गरिमा ,आयुषी, पलक ,साक्षी का विशेष सहयोग रहा।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here