Modinagar – खेत में चारा लेने गई एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव शाहजहांपुर निवासी ताराचंद की (42) वर्षीय पत्नी मंजू देवी करीब पांच दिन पूर्व खेत में पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो शुक्रवार को परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।