disha bhoomi
disha bhoomi

मोदीनगर। बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव मानपुर के रामोतार सिंह ने अपनी बेटी अंजलि की शादी 10 फरवरी को भोजपुर के गांव अतरौली निवासी दीपक तोमर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उन्हें दहेज में पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। आए दिन उनके साथ मारपीट होती थी। दहेज के लिए मना करने पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया जाता था। पिता रामोतार के मुताबिक, रविवार रात अतरौली से एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर बताया कि अंजली की हालत खराब है, वह बेसुध हालत में है। आनन फानन में रामोतार अतरौली पहुंचे तो पता चला कि अंजली की मौत हो चुकी है। उन्होंने ससुरालियों पर अंजली की हत्या का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कर अंजलि का शव पोस्टमार्टम को भेजा। रामोतार ने बताया कि ससुरालियों ने अंजली को फंदे पर लटका कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी थी। अंजली आरोपित ससुरालियों की प्रताड़ना झेल रही थी। मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति दीपक तोमर, सास कविता, ससुर महेंद्र, देवर विशू के खिलाफ दहेज हत्या अधिनियम समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here